यूपीएससी (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services) 2020 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा (UPSC Results) में बिहार के शुभम कुमार (UPSC Topper Shubham Kumar) ने टॉप कर प्रदेश का मान बढ़ाया. शुभम कुमार बिहार के कटिहार के रहने वाले हैं. इन सबके अलावा एक और नाम बेहद दिलचस्प तरीके से सबके सामने आ रहा है. वो नाम है रिया डाबी (Ria Dabi) का. रिया, टीना डाबी (Teena Dabi) की बहन हैं. वही टीना डाबी ने 2015 में टॉप किया था. रिया डाबी आज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. उन्हें इस परीक्षा में 15वां स्थान प्राप्त हुआ है.देखा जाए तो दोनों बहनें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
#UPSC2020#RiyaDabi #shubhamkumar#15thRank
— Gagan Parmar ????????(ब्लू टिक) (@GaganPa96341994) September 24, 2021
बहनों का कमाल , एक 2015 मे UPSC मे प्रथम और एक बहन UPSC 2020 मे 15वे स्थान के साथ चयनित । pic.twitter.com/XZrgiAdKNb
रिया डाबी ने अपनी मेहनत अपने घरवालों का नाम रौशन किया है. हालांकि वो अपनी बहन की तरह टॉप नहीं कर पाईं मगर यूपीएससी में 15वीं रैंक हासिल कर वो भी देश की सेवा में अपना योगदान देने के लिए हाज़िर हैं. सोशल मीडिया पर टीना डाबी को बहुत शुभकामनाएं मिल रही है.
# 2015 UPSC Topper Tina Dabi's younger sister #RiaDabi secures 15th rank in Civil Services 2020. pic.twitter.com/RQ57pueneF
— Jammu-Kashmir Now (@JammuKashmirNow) September 24, 2021
Ria Dabi, sister of Tina Dabi, gets 15th rank in the UPSC exams! @dabi_tina #riadabi pic.twitter.com/NpWfIcmLUC
— Akash jhajhra (@akashjhajhra) September 24, 2021
@dabi_tina
— Manoj Kumar (@manojkum009) September 24, 2021
Congratulations Didi ???? #UPSC2020 #IAS2020 #RiyaDabi pic.twitter.com/QW2tYZLFDj
रिया डाबी के बारे में बहुत कम लोगों को पता था. जो लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, उन्हें पता है कि रिया डाबी, टीना डाबी की बहन हैं. वो हमेशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
और इंस्टाग्राम पर उनके करीब 49 हजार से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. अपने इंस्टाग्राम पर दिए गए अपने बायो से पता लगाया जा सकता है रिया अभी दिल्ली में रह रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं