विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2018

12वीं बोर्ड परीक्षा की बदली गई तारीख, अब इस तारीख से होगी परीक्षा

ध्यान हो कि कुछ दिन पहले ही CBSE बोर्ड ने भी छात्रों की मांग पर गौर करते हुए प्रैक्टिकल की एक परीक्षा की तारीख में बदलाव किया था.

12वीं बोर्ड परीक्षा की बदली गई तारीख, अब इस तारीख से होगी परीक्षा
छात्रों की फाइल फोटो
Education Result
नई दिल्ली: 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तारीखों में बड़ा बदलाव किया गया है. नए बदलाव के तहत अब परीक्षा 8 मार्च से शुरू होगी. इससे पहले 5 मार्च से परीक्षा होनी थी. बोर्ड परीक्षा की तारीख में किया गया यह बदलाव Tripura Board of Secondary Education ने किया है. बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से यह बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़ें: NEET 2018 Exam की संभावित तारीख घोषित, जानिए कब से होगी परीक्षा

दरअसल, चुनाव के परिणाम 3 मार्च को आने हैं जबकि चुनाव की पूरी प्रक्रिया खत्म होते होते 5 मार्च तक का समय लग सकता है. ऐसे में 5 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षा को सही तरह से आयोजित कराने में स्कूल और प्रशासन को दिक्कत हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Board Of Technical Education, केरल ने जारी किए डिप्‍लोमा एग्‍जाम के रिजल्‍ट

 यही वजह है कि बोर्ड की परीक्षा की तारीख को बदला गया है. वहीं 10वीं की बोर्ड की परीक्षा पहले से तय तारीख 6 मार्च से ही शुरू होंगे. TBSE बोर्ड के प्रेसिडेंट मिहिर कांति देब के अनुसार 12वीं बोर्ड की परीक्षा के तारीख में बदलाव चुनाव की वजह से किया गया है. अब 5 मार्च हो को होने वाली परीक्षा 8 मार्च को आयोजित होगी.गौरतलब है कि इस साल 27,000 छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं.

VIDEO: इंशा ने पेश की मिसाल



वहीं 10वीं के बोर्ड की परीक्षा में कुल 55,000 छात्र शामिल होंगे. ध्यान हो कि कुछ दिन पहले ही CBSE बोर्ड ने भी छात्रों की मांग पर गौर करते हुए प्रैक्टिकल की एक परीक्षा की तारीख में बदलाव किया था.इससे पहले छात्रों ने बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट को लेकर कड़ा विरोध जताया था. छात्रों की तरफ से मिल रही शिकायत के आधार पर ही बोर्ड को तारीखों में बदलाव करने पड़े. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: