फाइल फोटो
नई दिल्ली:
ऑक्सफोर्ड के अंग्रेजी शब्दकोश 1,400 नए शब्द, भाव एवं मुहावरे शामिल किए गए हैं और उनमें ‘इडियोक्रेसी’ शब्द भी शामिल है जिसका उपयोग ‘अज्ञानी या जड़बुद्धि माने जाने वाले लोगों से बनी सरकार’ के लिए किया जाता है. शब्दकोश में यूनानी भाषा के प्रत्यय ‘क्रेसी’ से बने करीब 100 शब्द हैं जिसका अर्थ ‘शक्ति’ या ‘शासन’ होता है. नए शब्द इडियोक्रेसी का अभिप्राय ऐसे समाज या ऐसे शासन से है जिनपर अज्ञानी या जड़बुद्धि माने जाने वाले व्यक्ति शासन करते हैं.
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी पहली बार हिंदी के लिए कुछ ऐसा करने जा रही है कि दिल खुश हो जाएगा
डेमोक्रेसी एवं अरिस्टोक्रेसी जैसे शब्द प्राचीन यूनानी भाषा से आए लेकिन 18वीं सदी तक ‘ओक्रेसी’ को अंग्रेजी शब्दों में शामिल किया जाने लगा मसलन स्टेटोक्रेसी और मोबोक्रेसी. इस तिमाही अद्यतन प्रक्रिया में ‘ट्रेपो’ की परिभाषा भी जोड़ी गई है. फिलीपीनी अंग्रेजी में ट्रेपो का मतलब एक ऐसे राजनीतिज्ञ से है जिसके बारे में माना जाता है कि वह रूढ़िवादी एवं भ्रष्ट शासक वर्ग का है. ऑक्सफोर्ड की अंग्रेजी डिक्शनरी की हर साल चार बार समीक्षा होती है.
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी से कैसेट शब्द हटा
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी पहली बार हिंदी के लिए कुछ ऐसा करने जा रही है कि दिल खुश हो जाएगा
डेमोक्रेसी एवं अरिस्टोक्रेसी जैसे शब्द प्राचीन यूनानी भाषा से आए लेकिन 18वीं सदी तक ‘ओक्रेसी’ को अंग्रेजी शब्दों में शामिल किया जाने लगा मसलन स्टेटोक्रेसी और मोबोक्रेसी. इस तिमाही अद्यतन प्रक्रिया में ‘ट्रेपो’ की परिभाषा भी जोड़ी गई है. फिलीपीनी अंग्रेजी में ट्रेपो का मतलब एक ऐसे राजनीतिज्ञ से है जिसके बारे में माना जाता है कि वह रूढ़िवादी एवं भ्रष्ट शासक वर्ग का है. ऑक्सफोर्ड की अंग्रेजी डिक्शनरी की हर साल चार बार समीक्षा होती है.
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी से कैसेट शब्द हटा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं