जरइडस कैडिला ने चिकुनगुनिया टीके के विकास के लिये ताकेदा के साथ किया गठजोड़

जरइडस कैडिला ने चिकुनगुनिया टीके के विकास के लिये ताकेदा के साथ किया गठजोड़

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

औषधि कंपनी जाइडस कैडिला ने चिकुनगुनिया के लिये टीका विकसित करने को लेकर जापान की ताकेदा फार्मास्युटिकल कंपनी लि. के साथ गठजोड़ की आज घोषणा की.

जाइडस कैडिला समूह की कंपनी कैडिला हेल्थकेयर ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘समझौते में टीके के वाणिज्यीकरण के लिये जल्दी विकास की बात शामिल है. फिलहाल चिकुनगुनिया विषाणु के संक्रमण को रोकने के लिये न तो कोई टीका है और न ही इसके इलाज के लिये कोई दवा है.’

जाइडस समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पंकज आर पटेल ने कहा, ‘ताकेदा के साथ गठजोड़ कर हमने शोध एवं विकास की दिशा में अहम कदम उठाया है. हम इस बीमारी को काबू में करने के लिये सभी संभव कदम उठाएंगे।’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com