Zee Entertainment के शेयरों में आया जबरदस्त उछाल, Sony Pictures से विलय की घोषणा ने बढ़ाई हलचल

Zee-Sony Merger : Zee Entertainment ने Sony Pictures Networks के साथ विलय की घोषणा की है, जिसके बाद बुधवार को कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल आई. शुरुआती कारोबार में ही कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया.

Zee Entertainment के शेयरों में आया जबरदस्त उछाल, Sony Pictures से विलय की घोषणा ने बढ़ाई हलचल

Zee Entertainment ने Sony Pictures के साथ विलय की घोषणा की है.

नई दिल्ली:

मनोरंजन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी Zee Entertainment ने Sony Pictures Networks के साथ विलय की घोषणा की है, जिसके बाद बुधवार को कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल (Zee Share Price) आई. शुरुआती कारोबार में ही कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया. जारी किए गए एक बयान के मुताबिक, विलय के बाद बनी इकाई में सोनी पिक्चर्स की 52.93 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. ज़ी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स ने बुधवार को कहा कि उन्हें विलय के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है, जिसके तहत दोनों कंपनियों के लाइनर नेटवर्क, डिजिटल संपत्ति, निर्माण परिचालन और कार्यक्रम लाइब्रेरी को साथ लाया जाएगा. ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेस लिमिटेड (जील) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुनीत गोयनका विलय के बाद बनी इकाई का नेतृत्व करेंगे.

बुधवार के कारोबार में शुरुआती कारोबार में ज़ी के शेयरों में 24 फीसदी की उछाल दर्ज हुई, जिसके बाद कंपनी के शेयर 317 रुपये प्रति शेयर के 52 हफ्तों के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गये. दोपहर 1.28 बजे कंपनी के शेयर 64.50 अंकों यानी 25.22% की उछाल लेकर 320.20 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर थे.

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) ने एक बयान में कहा कि उसकी मूल कंपनी सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट आगे और निवेश करेगी, ताकि एसपीएनआई के पास लगभग 1.575 अरब अमेरिकी डॉलर का नकद अधिशेष हो. एसपीएनआई ने कहा कि संयुक्त कंपनी से सभी हितधारकों को लाभ मिलने की उम्मीद है. सौदे के अनुसार संयुक्त कंपनी में एसपीएनआई के शेयरधारकों की बहुलांश हिस्सेदारी होगी.

जील के अनुसार जील और एसपीएनआई के मौजूदा अनुमानित इक्विटी मूल्यों के आधार पर, जील के पक्ष में सांकेतिक विलय अनुपात 61.25 प्रतिशत है. जील ने आगे कहा, ‘हालांकि, एसपीएनआई में वृद्धि पूंजी के प्रस्तावित निवेश के बाद नई इकाई में जील की हिस्सेदारी 47.07 प्रतिशत और शेष 52.93 प्रतिशत हिस्सेदारी एसपीएनआई के पास रहने की उम्मीद है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बयान में यह भी कहा गया कि जी एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुनीत गोयनका विलय के बाद बनी इकाई का नेतृत्व करते रहेंगे. हालांकि, गोयनका कंपनी के दो सबसे बड़े शेयरधारकों - इनवेस्को और ओएफआई ग्लोबल चाइना फंड एलएलसी द्वारा पद छोड़ने के दबाव का सामना कर रहे थे.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)