खास बातें
- यात्रा डॉट कॉम ने यात्रियों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल पैकेज पर ट्रैवल लोन देने के लिए सिटी बैंक के साथ हाथ मिला लिया है।
New Delhi: ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी यात्रा डॉट कॉम ने यात्रियों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल पैकेज पर ट्रैवल लोन देने के लिए सिटी बैंक के साथ हाथ मिला लिया है। अब यात्रा डॉट कॉम पर पैकेज बुक कराने वाले ग्राहक अगर ट्रैवल लोन लेना चाहते है तो सिटी बैंक उन्हें ये लोन देगा। पांच लाख या उससे कम के ट्रैवल लोन को आप दो साल के अंदर आसान ईएमआई से चुका सकते है और अगर आपको उससे ज्यादा का लोन चाहिए तो आपको पांच साल का वक्त मिलेगा। यात्रा डॉट कॉम और सिटी बैंक के मुताबिक इन ट्रैवल लोन के लिए ब्याज भी बहुत ज्यादा नहीं होगा।