खास बातें
- विप्रो ने पहली तिमाही में 1,334.9 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया है, जो पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि से 1.23 फीसदी अधिक है।
Mumbai: देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी विप्रो ने 30 जून, 2011 को समाप्त पहली तिमाही में 1,334.9 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया है, जो पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि से 1.23 फीसदी अधिक है। कंपनी का कहना है कि एसटीपीआई योजना बंद होने के कारण अधिक कर चुकाने तथा वेतन वृद्धि से उसका मार्जिन दबाव में आ गया है। आलोच्य तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय 18 प्रतिशत के इजाफे के साथ 8,564 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्तवर्ष में 7,236.4 करोड़ रुपये थी। कंपनी की 75 प्रतिशत आय आईटी सेवाओं से आती है और इन सेवाओं की आय आलोच्य तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 6,405 करोड़ रुपये हो गई। विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने कहा है कि कुल मिलाकर माहौल उतार-चढ़ाव वाला बना रहेगा। इससे अनिश्चितता रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आईटी कारोबार में निर्णय प्रक्रिया चक्र में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है। आईटी सेवाओं के लिए कमजोर भविष्यवाणी का असर विप्रो के शेयरों पर दिखा। बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 4 प्रतिशत टूटकर 398.60 रु प्रति शेयर बंद हुआ।