सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 6.7 प्रतिशत घटा

सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 6.7 प्रतिशत घटा

बेंगलुरु:

देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी विप्रो को वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 2,059 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो इससे वित्त वर्ष की समान तिमाही से 6.7 प्रतिशत कम है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,207.4 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस अवधि में उसकी परिचालन कुल आय 10.7 प्रतिशत बढ़कर 13,697.6 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की इसी अवधि में 12,370.6 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं से होने वाली कमाई पिछली तिमाही की तुलना में 2.6 प्रतिशत बढ़कर 193.1 करोड़ डॉलर रही। जुलाई-सितंबर 2016 की तिमाही में विप्रो को सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं से कमाई 193.1 करोड़ डॉलर से 195 करोड़ डॉलर रहने की उम्मीद है।

कंपनी में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या 30 जून 2016 तक 1.73 लाख थी। कंपनी को सूचना प्रौद्योगिकी उत्पादों से 590 करोड़ रुपये की आमदनी हुई।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com