यह ख़बर 25 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

जेट-एतिहाद सौदे से हवाई किराया घटेगा : विशेषज्ञ

खास बातें

  • विमानन क्षेत्र के विशेषज्ञों ने कहा कि जेट एयरवेज व एतिहाद एयरवेज सौदे से यात्रियों को फायदा होगा, क्योंकि प्रतिस्पर्धा बढ़ने से हवाई किराया घटेगा।
मुंबई:

विमानन क्षेत्र के विशेषज्ञों ने कहा कि जेट एयरवेज व एतिहाद एयरवेज सौदे से यात्रियों को फायदा होगा, क्योंकि प्रतिस्पर्धा बढ़ने से हवाई किराया घटेगा।

पूर्ववर्ती एयर डेक्कन के संस्थापक कैप्टन गोपीनाथ के अनुसार बढ़ी प्रतिस्पर्धा से हवाई किराये में कमी आएगी। इसके अलावा यात्री सुविधा भी बढ़ेगी।

उल्लेखनीय है कि निजी क्षेत्र की एयरलाइंस जेट एयरवेज ने आज अबू धाबी की विमानन कंपनी एतिहाद एयरवेज के साथ रणनीतिक गठजोड़ का ऐलान किया। इसके तहत एतिहाद 2,058 करोड़ रुपये के सौदे में जेट एयरवेज की 24 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति में बदलाव के बाद यह किसी भारतीय विमानन कंपनी में विदेशी एयरलाइंस का पहला निवेश है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक अन्य विशेषज्ञ ने कहा, यह सौदा यात्रियों के लिहाज से अच्छा हो सकता है, क्योंकि इससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी, लेकिन इसी समय घरेलू बाजार में अधिक पहुंच से अबू धाबी एक और दुबई बन सकती है जो आज पश्चिम जाने वाले ट्रैफिक का केंद्र है। शोध संस्थान सेंटर फोर एशिया पैसेफिक इंडिया के प्रमुख कपिल कौल ने कहा कि इस सौदे से जेट एयरवेज को अपनी पूंजी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।