नई दिल्ली:
शेयर बाजार में कमजोर रुख के बीच आयातकों की ओर से डॉलर मांग बढ़ने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार (फॉरेक्स) में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 60 पैसे कमजोर होकर 63.07 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार (फॉरेक्स) में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर की तुलना में रुपया छह पैसे कमजोर होकर 62.47 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 60 पैसे तक कमजोर होकर 63.07 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।
फॉरेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि शेयर बाजार के कमजोर रुख और आयातकों की ओर से डॉलर मांग बढ़ने के कारण रुपये की धारणा कमजोर हुई।
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक भी आज के शुरुआती कारोबार में 183.74 अंक अथवा 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 20,482.41 अंक पर आ गया।