हम एक जुलाई से जीएसटी के लिए तैयार : नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा

हालांकि दिन में नागर विमानन मंत्रालय ने जीएसटी क्रियान्वयन को दो महीने के लिए टालने की अपील की थी.

हम एक जुलाई से जीएसटी के लिए तैयार : नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा

नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:

नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि 'हम एक जुलाई से जीएसटी को लागू करने के लिए तैयार हैं'. हालांकि दिन में मंत्रालय ने जीएसटी क्रियान्वयन को दो महीने के लिए टालने की अपील की थी.

मंत्रालय का तर्क है कि एयरलाइनों को नई कर व्यवस्था का अनुपालन करने लिए अपनी प्रणालियों में बदलाव के लिए कुछ और वक्त की जरूरत है. उल्लेखनीय है कि माल एवं सेवा कर एक जुलाई से लागू होने वाला है और उसकी तैयारी अंतिम चरण में है. इसी पृष्ठभूमि में मंत्रालय ने वित्‍त मंत्रालय को पत्र लिखकर उससे जीएसटी क्रियान्वयन को दो महीने के लिए टालने की मांग की है.

इसी पर सिन्हा ने एक ट्वीट कर कहा कि इस संबंध सभी विमानन हितधारकों से तैयारियों को लेकर चर्चा की गई है. हम एक जुलाई से जीएसटी लागू करने के लिए तैयार हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com