खास बातें
- स्वीडन की लक्जरी कार निर्माता कंपनी वॉल्वो ने आज कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर वाहन वी40 ‘क्रॉस कंट्री’ पेश किया। दिल्ली में इसकी (एक्स शोरूम) कीमत 28.5 लाख रुपये रखी गई है।
गुड़गांव: स्वीडन की लक्जरी कार निर्माता कंपनी वॉल्वो ने आज कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर वाहन वी40 ‘क्रॉस कंट्री’ पेश किया। दिल्ली में इसकी (एक्स शोरूम) कीमत 28.5 लाख रुपये रखी गई है।
कंपनी ने इस साल देश में अपनी बिक्री 50 फीसदी तक बढ़ाकर 1,200 वाहन बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
कंपनी की भारतीय इकाई वॉल्वो ऑटो इंडिया ने देश में अपने वाहन बीमा के लिए बजाज एलियांज के साथ गठजोड़ किया है।
वॉल्वो इंडिया के प्रबंध निदेशक थामस अर्नबर्ग ने यहां पत्रकारों से कहा, कंपनी की यह नई कार उसकी बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी। हमने करीब 70 कारों की बुकिंग कर ली है, जबकि इस साल हमने इसकी 120 इकाई बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने बताया कि कंपनी अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए अक्तूबर में एस-60 और एसयूवी एक्ससी-60 भी पेश करेगी।