वोडाफोन-आइडिया विलय अगले साल तक पूरा होगा, बन जाएगी देश की सबसे बड़ी कंपनी

वोडाफोन-आइडिया विलय अगले साल तक पूरा होगा. यह 23 अरब डॉलर का सौदा है. दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया तथा आइडिया सेल्यूलर का प्रस्तावित विलय अगले साल सिरे चढ़ सकता है.

वोडाफोन-आइडिया विलय अगले साल तक पूरा होगा, बन जाएगी देश की सबसे बड़ी कंपनी

वोडाफोन-आइडिया विलय अगले साल तक पूरा होगा, 23 अरब डॉलर का सौदा है- प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

वोडाफोन-आइडिया विलय अगले साल तक पूरा होगा. यह 23 अरब डॉलर का सौदा है. दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया तथा आइडिया सेल्यूलर का प्रस्तावित विलय अगले साल सिरे चढ़ सकता है. दोनों कंपनियों ने आज यह उम्मीद जताई.

पढ़ें-वोडाफोन, आइडिया की नाक में दम करने वाला रिलायंस जियो ही करेगा बेड़ापार?

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और वोडाफोन के सीईटो वितोरियो कोलाओ ने एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी है.

पढ़ें- वोडाफोन नए यूजर्स को लुभाने के लिए लाई 244 रुपये का FRC प्लान

बयान में कहा गया है, 'हम भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्यूलर में प्रस्तावित विलय को मंजूरी देने के फैसले का स्वागत करते हैं. बाकी सांविधिक मंजूरियां भी जल्द मिलने की उम्मीद है और हमें यह सौदा 2018 के दौरान पूरा होने की उम्मीद है.'



दोनों कंपनियों ने इस विलय की घोषणा इसी साल 20 मार्च को की थी और उम्मीद जताई थी कि प्रस्तावित सौदा 24 महीने में सिरे चढ़ जाएगा. प्रतिस्पर्धा आयोग ने 23 अरब डॉलर के इस सौदे को सोमवार को मंजूरी दी. इस विलय से देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी सामने आएगी.

इनपुट : भाषा


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com