विस्तारा लेकर आई 'मिडसमर फ्लाइट ड्रीम सेल' - प्रतीकात्मक फोटो
खास बातें
- मिडसमर फ्लाइट ड्रीम सेल (Midsummer Flight Dream Sale) लेकर आई विस्तारा
- शुरुआती कीमत 999 रुपये (सभी कर सहित) है लेकिन शर्तें लागू
- 6 मई से 20 मई तक के बीच टिकट बुक करवा लें
नई दिल्ली: विमानन कंपनियां एक के बाद एक कई प्रकार के ऑफर यात्रियों के लिए ला रही हैं. कंपनियों की आपसी प्रतिस्पर्धा में अधिक से अधिक यात्री आकर्षित करने की होड़ में आखिरकार यात्री का ही भला है. एयर एशिया इंडिया के बाद विस्तारा एयरलाइन्स भी टिकट किराए में भारी छूट दे रही है.
कंपनी ने इस ऑफर का नाम मिडसमर फ्लाइट ड्रीम सेल (Midsummer Flight Dream Sale) रखा है. इसके तहत टिकट की शुरुआती कीमत 999 रुपये (सभी कर सहित) है. यात्री इस सेल का लाभ उठाने के लिए 16 मई से 20 मई तक के बीच टिकट बुक करवा लें. ऑफर के तहत 12 जून 2017 से 20 फरवरी 2018 के बीच यात्रा की जा सकती है.
यहां बता दें कि 999 रुपये का किराया इकॉनमी क्लास के लिए है. यह जम्मू-श्रीनगर और गुवाहाटी-बगडोगरा रूट के लिए मान्य बताया गया है. मगर यदि आप प्रीमियम इकॉनमी टिकट लेना चाहते हैं तो आपको 2,099 रुपये देने होंगे.
यात्री इस सेल के तहत कंपनी की वेबसाइट या विस्तारा ioS व एंड्रॉयड ऐप से, विस्तारा एयरपोर्ट टिकट ऑफिस (एटीओ) और ट्रैवल पार्टनर्स के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं. इसके तहत सीटें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जाएंगी. मगर ध्यान दें कि ऑफर के तहत बुक की गई टिकट नॉन रिफंडेबल है. गर्मियों की छुट्टियों के लिए यह ऑफर मुफीद है
और इसका लाभ लिया जा सकता है.