एयर एशिया के बाद अब विस्तारा एयरलाइन्स दे रही हवाई किरायों पर छूट

एयर एशिया के बाद अब विस्तारा एयरलाइन्स दे रही हवाई किरायों पर छूट

विस्तारा एयरलाइन्स दे रही है डिस्काउंट (फाइल फोटो)

खास बातें

  • एयर एशिया के बाद विस्तारा दे रही है हवाई किरायों में छूट
  • डिस्काउंट वाली टिकट 949 रुपए से शुरू है
  • बुकिंग 10 सितंबर तक खुली रहेगी
नई दिल्ली:

घरेलू विमानन कंपनी विस्तारा ने अपने हवाई किरायों में छूट की घोषणा की है. ये छूट इकॉनमी क्लास की टिकटों पर है और इसके तहत घोषित किरायों में सभी कर शामिल हैं. डिस्काउंट वाली टिकट 949 रुपए से शुरू होती है.

विस्तारा के इस ऑफर के तहत बुकिंग 10 सितंबर तक खुली रहेगी. यह 12 सितंबर से 30 सितंबर तक की यात्राओं के लिए है. 949 रुपए का ऑफर जम्मू- श्रीनगर रूट पर है. विस्तारा के इस ऑफर के तहत, गोवा- मुंबई रूट की टिकट 1099 से शुरू है, दिल्ली लखनऊ रूट की 1399 रुपए, गुवाहाटी- बंगडोरा की 1699 रुपए की, दिल्ली- चंडीगढ़ की 1799 रुपए और दिल्ली- वाराणसी की 1899 रुपए की है.  

विस्तारा कंपनी में 51 फीसदी शेयर टाटा ग्रुप के हैं. विस्तारा ने इस ऑफर के तहत सीटों की संख्या नहीं बताई है. वैसे बता दें कि विस्तारा की ही तरह एक और एयरलाइन कंपनी हवाई किरायों में छूट का ऑफर दे रही है.  एयर एशिया 5 सितंबर से लेकर 11 सितंबर के बीच की गई टिकट बुकिंग पर अच्छा खासा डिस्काउंट दे रही हैं. यह डिस्काउंट लेने के लिए आपको या तो इनकी वेबसाइट के जरिए टिकट बुकिंग करनी होगी या फिर इनके ऐप के जरिए.

इस ऑफर के तहत 599 रुपए (सभी शुल्क सहित) से टिकट खरीदी जा सकती है. टिकट बुकिंग का यह ऑफर 11 सितंबर तक खुला रहेगा. मगर ध्यान रहे कि यह ऑफर 6 फरवरी 2017 से लेकर 28 अक्टूबर 2017 तक की यात्राओं के लिए है. 599 रुपए की टिकट वाला ऑफर गुवाहाटी- इंफाल के रूट पर है. एयर एशिया के इस ऑफर के तहत, बेंगलुरु-कोच्चि के रूट के लिए टिकट 899 रुपए से शुरू हैं, बेंगलुरु गोवा के लिए 1099 रुपए और बेंगलुरु-विशाखापट्टनम के लिए 1199 रुपए, बेंगलुरु- नई दिल्ली के लिए 2299 रुपए और बेंगलुरु-पुणे के लिए 1299 रुपए से टिकट शुरू हैं.

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com