वर्चुअल आध्‍यात्मिक प्‍लेटफॉर्म Vama ने फंडिंग के जरिये जुटाए 750,000 डॉलर

 मनु जैन, हिमांशु सेमवाल और आचार्य देव द्वारा वर्ष 2020 के अंत में गठित वामा, वन स्‍टाप वर्चुअल प्‍लेटफॉर्म है जो देश और दुनिया के लोगों को ई-पूजा, ई-दर्शन और ज्‍योतिष सेवा उपलब्‍ध कराता है. ऐप इस समय केवल एंड्रायड डिवाइस पर उपलब्‍ध है. 

वर्चुअल आध्‍यात्मिक प्‍लेटफॉर्म Vama ने फंडिंग के जरिये जुटाए 750,000 डॉलर

प्रतीकात्‍मक फोटो

नई दिल्‍ली :

वर्चुअल स्प्रिचुअल प्‍लेटफॉर्म (आभासी आध्‍यात्मिक प्‍लेटफॉर्म) वामा (Vama) ने डबल और 7 स्‍क्‍वेयर वेंचर्स (Huddle & 7Square Ventures)के सहनेतृत्‍व वाले सीड फंडिंग राउंड में 750,000 डॉलर जुटाए हैं. इस राउंड में क्रेड के संस्‍थापक कुणाल शाह और Mamaearth के सह संस्‍थापक और सीईओ वरुण अलघ सहित अन्‍य लीडर्स  और स्‍टार्टअप दिग्‍गजों ने भी शिरकत की. नई पूंजी का उपयोग प्रोडक्‍ट डेवलपमेंट को बढ़ावा देने, नए सर्विस वर्टिकल्‍स प्रारंभ करने और नई प्रतिभा को लाने में किया जाएगा.  ताजा राउंड की इस फंडिंग के साथ ही स्‍टार्टअप अब तक एक मिलियन डॉलर (10 लाख डॉलर) की राशि जुटा चुका है.  

वामा के सह संस्‍थापक (cofounder) मनु जैन के अनुसार, 'ई-पूजा और ऑनलाइन मंदिर दर्शन की डिमांड यहां बनी रहने वाली है क्‍योंकि महामारी और इसके बाद के लॉकडाउन के दौरान डिजिटल सेवाओं के लाभ को समझा है और इसका फायदा लिया है. हमारे प्‍लेटफॉर्म ने सभी आयुवर्ग और भौगोलिक क्षेत्रों के भक्‍तों की संख्‍या में बड़ा इजाफा देखा है. '

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वामा के एक अन्‍य सह संस्‍थापक हिमांशु सेमवाल ने कहा, 'कंटेंट संचालित प्रोडक्‍ट्स के जरिये ऑफलाइन मंदिर ईको सिस्‍टम को डिजिटल में बदलने पर हमने जोर दिया है जो आने वाले समय में आदत में शामिल होने वाले हैं जबकि यह श्रेणी व्‍यापक दर्शकों के लिए अपील करती है. हमारे फर्स्‍ट टाइम यूजर्स में दो तिहाई नई पीढ़ी (Gen-Z) से हैं. मनु जैन, हिमांशु सेमवाल और आचार्य देव द्वारा वर्ष 2020 के अंत में गठित वामा, वन स्‍टाप वर्चुअल प्‍लेटफॉर्म है जो देश और दुनिया के लोगों को ई-पूजा, ई-दर्शन और ज्‍योतिष सेवा उपलब्‍ध कराता है. ऐप इस समय केवल एंड्रायड डिवाइस पर उपलब्‍ध है.