UST ग्लोबल मध्य प्रदेश में 400 करोड़ रुपये निवेश करेगी

UST ग्लोबल मध्य प्रदेश में 400 करोड़ रुपये निवेश करेगी

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

अमेरिकी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी यूएसटी ग्लोबल ने मध्य प्रदेश में 400 करोड़ रुपये निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है.

कंपनी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (वैश्विक) एलेक्जेंडर वर्गीज ने कहा कि इस निवेश से वह राज्य में अपना स्वयं का परिसर स्थापित करेंगे जो 10 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा.

इस संबंध में कंपनी और मध्यप्रदेश सरकार के बीच एक सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इससे राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नौकरियों का सृजन होगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com