अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन.
नई दिल्ली: अमेरिका पर दिवालिया होने का दाग लगने से बच गया. अमेरिका संसद ने डेट सीलिंग को लेकर सरकार के बिल को पास कर दिया है. यूएस कांग्रेस इसे पहले ही पास कर चुकी थी. इसी के साथ अमेरिका में सरकार के डिफॉल्ट होने को लेकर चल रहे खतने का पटाक्षेप हो गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस बारे में काफी गंभीरता से प्रयास किए थे ताकि सरकार को डिफॉल्ट होने से बचाया जा सके. उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं से बात की. राष्ट्रपति जो बाइडन को इस बिल पर हस्ताक्षर करना है. कहा जा रहा है कि बिल पर बाइडन जल्द ही हस्ताक्षर कर देंगे. गौर करने की बात यह हैकि इस तरह डेट सीलिंग की 5 जून की डेडलाइन से 3 दिन पहले ही इस बिल को राष्ट्रपति बाइडन ने पास करवा लिया है. अब डेट सीलिंग की सीमा बढ़ाए जाने के बाद बाइडन सरकार कर्ज की सीमा को बढ़ा सकेगी. अब यह सीमा 2 साल के लिए लागू रहेगी.
अमेरिकी सीनेट ने 63-36 वोटों से राजकोषीय उत्तरदायित्व विधेयक (The Fiscal Responsibility Bill) पास किया है. यानी इसके पक्ष में 63 वोट पड़े, जबकि विरोध में 36 वोट पड़े हैं. अमेरिका की दोनों ही पार्टियों डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के नेताओं ने बिल को अपना समर्थन दिया है.
US कांग्रेस और सीनेट से पास हुए इस बिल में कर्ज सीमा बढ़ाने और सरकार के खर्च को सीमित करने का प्रस्ताव है. राष्ट्रपति जो बाइडेन और हाउस स्पीकर केविन मैककॉर्थी के साथ लंबी बातचीत के बाद डेट सीलिंग पर डील तय हो पाई थी. दोनों नेताओं ने अमेरिका के डिफॉल्ट संकट को टालने के लिए इस बिल को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई.