यह ख़बर 19 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार, यूरोप अब भी डावांडोल : प्रेमजी

खास बातें

  • सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कम्पनी विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी ने शुक्रवार को कहा कि वैश्विक अनिश्चितता और चुनौतीपूर्ण माहौल के बीच ताजा आंकड़े बताते हैं कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है, जबकि कर्ज संकट से घिरे यूरोप की स्थिति अब भी डावांडोल ह
बेंगलुरु:

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कम्पनी विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी ने शुक्रवार को कहा कि वैश्विक अनिश्चितता और चुनौतीपूर्ण माहौल के बीच ताजा आंकड़े बताते हैं कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है, जबकि कर्ज संकट से घिरे यूरोप की स्थिति अब भी डावांडोल है।

प्रेमजी ने यहां विप्रो के जनवरी-मार्च तिमाही के परिणाम की समीक्षा में संवाददाताओं से कहा, "अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों में सुधार नजर आता है, जबकि यूरोप में आर्थिक स्थिति अब भी कमजोर है और आगे भी रहेगी।"

प्रेमजी ने कहा, "हम ब्राजील, चीन, यूरोप और अमेरिका में निवेश करते रहेंगे।"

विप्रो लिमिटेड की आय वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं (आईटी) से गत कारोबारी वर्ष 2012-13 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में अनुमान के मुताबिक रही, लेकिन मौजूदा कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए कम्पनी ने डॉलर राशि में पिछली तिमाही के ही बराबर आय का अनुमान दिया।

आलोच्य तिमाही में आईटी सेवाओं से हुई आय रुपये मुद्रा में साल दर साल आधार पर 13 फीसदी अधिक 85.54 अरब रुपये रही, हालांकि डॉलर राशि में यह आय 3.2 फीसदी साल-दर-साल आधार पर 0.5 फीसदी तिमाही-दर-तिमाही आधार पर वृद्धि के साथ 1.59 अरब डॉलर रही, जो मध्य जनवरी में दिए गए अनुमान के मुताबिक है।

कम्पनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि चूंकि आर्थिक स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है इसलिए मौजूदा तिमाही में आईटी से होने वाली आय डॉलर राशि में 157.5 करोड़ डॉलर से 161 करोड़ डॉलर (1.59 अरब डॉलर औसत) के बीच रहने का अनुमान है।

कम्पनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी सुरेश सेनापति ने तिमाही और कारोबारी वर्ष 2012-13 के लिए परिणाम की घोषणा के बाद एक बयान में कहा, "मुद्रा विनिमय दर में उतार-चढ़ाव बना रहा, जिसका असर आलोच्य तिमाही में हमारे प्रदर्शन पर पड़ा।"

पूरे कारोबारी वर्ष 2012-13 के लिए कम्पनी की आय रुपये में 19 फीसदी साल-दर-साल आधार पर बढ़कर 338.43 अरब रुपये रही, जबकि डॉलर में यह पांच फीसदी बढ़कर 6.2 अरब डॉलर रही।

विप्रो इस कारोबारी वर्ष से आईटी सेवाओं के लिए आय का सालाना अनुमान नहीं दे रही है।

भारतीय लेखा मानक के मुताबिक कम्पनी का शुद्ध लाभ आलोच्य तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 17 फीसदी वृद्धि के साथ 17.3 अरब रुपये रहा।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कम्पनी ने कहा कि चौथी तिमाही में कम्पनी की आय साल-दर-साल आधार पर 12 फीसदी वृद्धि के साथ 110.3 अरब रुपये रही।

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक (आईएफआरएस) के तहत आलोच्य अवधि में शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 17 फीसदी अधिक 31.7 करोड़ डॉलर रहा और कुल आय 12 फीसदी अधिक 2.02 अरब डॉलर रही।

पूरे कारोबारी वर्ष 2012-13 के लिए भारतीय लेखा मानक के मुताबिक शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 66.4 अरब रुपये और कुल आय साल-दर-साल आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 433.6 अरब रुपये रहा।

आईएफआरएस के तहत आलोच्य वर्ष में शुद्ध लाभ 1.22 अरब डॉलर और कुल आय 7.95 अरब डॉलर रही।

पिछले साल हुए फैसले के मुताबिक कम्पनी ने अन्य कारोबार को अलग कर दिया है, जो 31 मार्च से लागू है। इसके बाद विप्रो लिमिटेड अब शुद्ध रूप से आईटी कम्पनी बन गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रेमजी ने कहा, "हमें विश्वास है कि प्रौद्योगिकी पर मुख्य ध्यान होने से कम्पनी को विकास के लिए नई ऊर्जा मिलेगी।"