सरकार को 15 करोड़ लोगों के MyGov मंच से जुड़ने की उम्मीद

सरकार को 15 करोड़ लोगों के MyGov मंच से जुड़ने की उम्मीद

रविशंकर प्रसाद की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को MyGov (माईगव) को डिजिटल इंडिया का सबसे बड़ा मंच बताते हुए उम्मीद जताई कि इस सरकार-नागरिक भागीदारी मंच के प्रयोगकर्ताओं की संख्या कम से कम 10-15 करोड़ होनी चाहिए.

रविशंकर प्रसाद ने MyGov के दो साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'देश बदल रहा है. डिजिटल लोकतंत्र भारत की पहचान है और डिजिटल इंडिया भारत का भविष्य है। MyGov डिजिटल इंडिया का सबसे बड़ा मंच है.' उन्होंने कहा कि अभी इस मंच का प्रयोग करने वालों की संख्या 35 लाख के करीब है. इस मंच के माध्यम से स्मार्ट सिटी, आम बजट, नेट निरपेक्षता और नई शिक्षा नीति जैसे विभिन्न मसलों पर लोगों के रचनात्मक सुझाव प्राप्त हुए.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'जहां देश में 103 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता हैं। मुझे उम्मीद है कि MyGov मंच से करीब 10-15 करोड़ लोग जुड़ने चाहिए. नागरिकों की ओर से आने वाले देश के भविष्य को बेहतर बना सकते हैं. हमारी सरकार लोगों से तकनीक का प्रयोग कर नए तरीके से जुड़ने का प्रयास कर रही है.' उन्होंने कहा कि आने वाले समय में MyGov मंच आम आदमी की कई ऐतिहासिक उपलब्धियों को भी संजोएगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com