'हर घर तिरंगा' अभियान की वजह से राष्ट्रीय ध्वज की मांग में 'अभूतपूर्व' वृद्धि  

सरकार के 'हर घर तिरंगा' अभियान की वजह से देश के अमूमन हर हिस्से में राष्ट्रीय ध्वज की मांग काफी बढ़ गई है. ध्वज निर्माता और व्यापारी काफी खुश हैं कि पिछले दो साल से कोरोना की वजह से उन्हें मंदी का शिकार होना पड़ा था..लेकिन इस बार वो काफी खुश हैं.

'हर घर तिरंगा' अभियान की वजह से राष्ट्रीय ध्वज की मांग में 'अभूतपूर्व' वृद्धि  

हर घर तिरंगा अभियान की वजह से राष्ट्रीय धवज की मांग बढ़ी

कोलकाता:

देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र के 'हर घर तिरंगा' अभियान की वजह से तिरंगे की मांग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है . ध्वज निर्माताओं और व्यापारियों को भी राष्ट्रीय ध्वज के ऑर्डर मिल रहे हैं, नतीजतन झंडे की बिक्री में ब़द्धि देखी जा रही है. फ्लैग निर्माताओं ने सरकार के उस फैसले का स्वागत भी किया है जिसके तहत कंपनियों को अभियान के लिए अपने सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड खर्च करने की अनुमति दी गई है.

"इस साल राष्ट्रीय ध्वज की अभूतपूर्व मांग रही है. मैंने अपने व्यवसाय के पिछले 16 वर्षों में ऐसी मांग नहीं देखी है. हमें अभी भी ऑर्डर मिल रहे हैं लेकिन हमें अंतिम समय में उनमें से कुछ को अस्वीकार करना होगा. हम पहले ही कह चुके हैं कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत करीबन 10 लाख राष्ट्रीय ध्वज की आपूर्ति की गई,” मुंबई स्थित ‘द फ्लैग' कंपनी के सह-संस्थापक दलवीर सिंह नागी ने पीटीआई को बताया.

दलवीर सिंह नागी अकेले नहीं हैं जिन्हें इतना विशाल ऑर्डर मिला है. पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के एक अन्य ध्वज निर्माता राजू हलदर ने कहा कि उनकी फैक्ट्री में 20 लोग काम करते हैं और वो दिन-रात आर्डर पूरा करने में लगे हुए हैं.”

उन्होंने कहा, "पिछले साल के आदेशों की तुलना में, इस बार राष्ट्रीय ध्वज की मांग कई गुना बढ़ गई है और मजदूर मांग को पूरा करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं." कोलकाता के एक थोक विक्रेता कहते हैं,"इस साल इस प्रकार के झंडे और सामान की आपूर्ति काफी अधिक है." उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ''कोविड-19 के कारण पिछले दो साल से कारोबार में मंदी के बाद यह साल हमारे लिए उम्मीद की किरण लेकर आया है. यह हमारे लिए वरदान जैसा है.''

भारतीय डाक विभाग भी आसान खरीद के लिए राष्ट्रीय ध्वज को ऑनलाइन बेच रहा है, और दावा किया कि उसे "बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है".

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कई कॉरपोरेट घरानों और सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने अभियान को मनाने और बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए हैं।