क्या ट्विटर मर रहा है? उसके यूजर गिरे हैं... एलन मस्क ने दिया मुंहतोड़ जवाब

इसके साथ ही ट्विटर पर मौजूद लाखों फर्जी खातों पर चाबुक चलाने की बात भी ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कही. उन्होंने इस दिशा में काम भी करना आरंभ कर दिया था. उन्होंने लोगों को इस मंच का प्रयोग करने के लिए कहा और यह भी कहा कि वे इससे मुनाफा भी कमाएंगे.

क्या ट्विटर मर रहा है? उसके यूजर गिरे हैं...  एलन मस्क ने दिया मुंहतोड़ जवाब

ट्विटर पर यूजर गिर रहे हैं. एलन मस्क ने दिया जवाब.

नई दिल्ली:

ट्विटर को जब से एलन मस्क ने खरीदा है तब से लगातार ट्विटर के इस्तेमाल करने वालों के बीच एक अलग तरह की लड़ाई शुरू हो गई है. कुछ लोगों की राय में ट्विटर अब उनके लायक नहीं रहा है और कुछ लोग ट्विटर के बेहतर होते फीचर और काम करने के तरीके से काफी खुश हैं. कुछ लोग इसे अब अमीरों का प्लेटफॉर्म बताने में लग गए हैं तो कुछ लोग इसे आम लोगों की आवाज का मंच नहीं मानते हैं. कुछ इसे डोनाल्ड ट्रंप टाइप बताने की कोशिश में लगे हैं तो कुछ लोग इसे दुनिया के तमाम मुद्दों को उठाने के सटीक मंच मानते हैं. 
बात केवल इतनी नहीं है. करोड़ों लोग आज भी ट्विटर के जरिए अपनी बात अलग अलग संस्थानों तक पहुंचा रहे हैं और आज भी ट्विटर एक मजबूत सोशल मीडिया का मंच बना हुआ है और जैसा कि पहले आरोप लगाया जा रहा था कि यह पूंजीपतियों और किसी खास तरह की विचारधार का मंच बनकर रह जाएगा. ऐसा नहीं हुआ. अभी तक के लिए कहा जा सकता है. ट्विटर के शेयर भी गिरे तो माना जा रहा था कि बदलती नीतियों के कारण ऐसा हो रहा है और आगे ट्विटर को चलाना काफी मुश्किल हो जाएगा. ऐसा भी नहीं हुआ. शेयर में उतार-चढ़ाव बाजार के सेंटीमेंट पर निर्भर करता है. 
हां, यह जरूर है कि एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभालते ही कई बदलाव की घोषणा की. अलग अलग रंग के वेरिफिरकेशन टिक दिए जा रहे हैं. इससे साफ हो जाता है कि यह सरकारी हैंडल या फिर किसी संस्था का है, मीडिया का है आदि. 
इसके साथ ही ट्विटर पर मौजूद लाखों फर्जी खातों पर चाबुक चलाने की बात भी ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कही. उन्होंने इस दिशा में काम भी करना आरंभ कर दिया था. उन्होंने लोगों को इस मंच का प्रयोग करने के लिए कहा और यह भी कहा कि वे इससे मुनाफा भी कमाएंगे.

ट्विटर पर Andrea Stroppa 🐺 Claudius Nero's Legion 🐺 @andst7 नाम के शख्स ने ट्वीट करते हुए एक वैनिटी फेयर नाम की डिजिटल मैगजीन का एक लेख शेयर किया जिसमें लिखा है कि ट्विटर मर रहा है और मुझे अच्छा नहीं लग रहा है... एंड्रिया ने लिखा कि लेकिन... वो कह रहे हैं...... एंड्रिया के इस ट्वीट के जवाब में खुद एलन मस्क उतरे और उन्होंने लिखा कि इस क्वार्टर में ट्विटर का इस्तेमाल अब तक का सबसे ज्यादा है और वो भी तब जब ट्विटर ने बहुत सारे फर्जी खातों को सस्पेंड कर दिया है. 
इसी के साथ दूसरे ट्वीट में एलन मस्क ने मैगजीन पर ही हमला कर दिया. उन्होंने लिखा कि वैनिटी अन(फेयर) गिर गया है. 


 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com