ADVERTISEMENT

ट्विटर ने नौकरी से निकाले जा चुके दर्जनों कर्मियों को काम पर वापस बुलाया, बोले - गलती हुई

ब्लूमबर्ग न्यूज़ ने इन कदमों के जानकार लोगों के हवाले से बताया कि जिन्हें काम पर लौटने के लिए कहा जा रहा है, उनमें से कुछ को गलती से निकाल दिया गया था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी09:10 AM IST, 07 Nov 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अरबपति व्यवसायी एलन मस्क द्वारा 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर के अधिग्रहण के बाद शुक्रवार को ही ट्विटर इंक से निकाले गए लगभग आधे कर्मचारियों में से दर्जनों ऐसे हैं, जिन तक कंपनी फिर पहुंच बना रही है, और उनसे दोबारा काम पर आने के लिए कहा जा रहा है. यह जानकारी ब्लूमबर्ग न्यूज़ ने रविवार को दी.

समाचार एजेंसी रॉयटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लूमबर्ग न्यूज़ ने इन कदमों के जानकार लोगों के हवाले से बताया कि जिन्हें काम पर लौटने के लिए कहा जा रहा है, उनमें से कुछ को गलती से निकाल दिया गया था. कुछ को निकाले जाने के बाद कंपनी को एहसास हुआ कि उनका काम और तजुर्बा एलन मस्क के दृष्टिकोण को अमली जामा पहनाने में मददगार हो सकता है.

ट्विटर के सेफ्टी और इन्टेग्रिटी हेड योएल रोथ ने एक ट्वीट में बताया था कि ट्विटर ने हाल ही में लगभग 50 फीसदी कर्मचारियों को निकाला, जिनमें ट्रस्ट और सेफ्टी टीम के कर्मचारी भी शामिल थे.

सोशल मीडिया कंपनी के स्टाफ द्वारा किए गए ट्वीट्स के अनुसार, कम्युनिकेशन्स, कॉन्टेंट क्यूरेशन, मानवाधिकार और मशीन लर्निंग एथिक्स के लिए ज़िम्मेार टीमों को निकाल दिया गया है, और साथ ही कुछ लोगों को प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग टीमों से भी निकाला गया है.

शनिवार को ट्विटर ने अपने ऐप को एप्पल के ऐप स्टोर में अपडेट किया था, ताकि वेरिफिकेशन के लिए दिए जाने वाले ब्लू टिक की एवज़ में आठ डॉलर की फीस वसूल की जा सके. यह फीस एलन मस्क द्वारा उठाए गए बदलाव के कदमों में पहला बड़ा कदम है.

समाचार एजेंसी रॉयटर के प्रतिक्रिया के अनुरोध पर फिलहाल ट्विटर ने जवाब नहीं दिया है.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT