तुर्की की वार्षिक महंगाई दर 9 वर्षो के उच्च स्तर पर

तुर्की की वार्षिक महंगाई दर अक्टूबर महीने में नौ वर्षो के उच्च स्तर तक चढ़कर 11.9 फीसदी रही है.

तुर्की की वार्षिक महंगाई दर 9 वर्षो के उच्च स्तर पर

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • तुर्की की वार्षिक महंगाई दर 9 वर्षो के उच्च स्तर पर
  • महंगाई दर नौ वर्षो के उच्च स्तर तक चढ़कर 11.9 फीसदी रही है
  • यह दर सितंबर में 11.2 फीसदी थी
अंकारा:

तुर्की की वार्षिक महंगाई दर अक्टूबर महीने में नौ वर्षो के उच्च स्तर तक चढ़कर 11.9 फीसदी रही है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, यह दर सितंबर में 11.2 फीसदी थी. परिवहन में तेज उछाल से अक्टूबर महीने में इसमें वृद्धि दर्ज हुई है. साल दर साल आधार पर अक्टूबर में परिवहन की महंगाई दर 16.79 फीसदी रही है. खाद्य एवं गैर अल्कोहल पदार्थो की मंहगाई दर 12.74 फीसदी और वस्तु एवं सामानों की महंगाई दर 12.63 फीसदी रही है.

VIDEO: SIMPLE समाचार : कारोबार हुआ आसान : कितना सच ?
कपड़ों और फुटवेयर की सर्वाधिक मासिक महंगाई दर 11.51 फीसदी रही है. तेल की कीमतें बढ़ने और तुर्की की मुद्रा लीरा के अवमूल्यन के बीच सेंट्रल बैंक ने बुधवार को 2017 के लिए वार्षिक महंगाई दर का अनुमान 8.7 फीसदी से बढ़ाकर 9.8 फीसदी कर दिया था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com