बाजारों में स्थिरता बहाल होगी, सरकार और RBI हालात पर नजर रखे हुए हैं : अरुण जेटली

बाजारों में स्थिरता बहाल होगी, सरकार और RBI हालात पर नजर रखे हुए हैं : अरुण जेटली

अरुण जेटली एक कार्यक्रम में

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट के लिए वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सरकार तथा रिजर्व बैंक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं तथा उम्मीद है कि वर्तमान अस्थायी स्थिति का प्रभाव खत्म होते ही बाजार में स्थिरता आ जाएगी।

जेटली ने कहा, पिछले कुछ दिन से वैश्विक बाजार में बहुत अधिक उठापटक देखने को मिला है। स्पष्ट रूप से इसका भारतीय बाजार पर भी प्रभाव पड़ा। इसके कारक पूरी तरह बाहरी हैं। उन्होंने कहा कि एक भी ऐसा घरेलू कारक नहीं है, जिससे बाजार में गिरावट हो या उससे गिरावट में इजाफा हो। कारण बाहरी हैं। मुझे तनिक भी संदेह नहीं है कि उठापटक की ये परिस्थितियां अस्थायी हैं। बाजार में स्थिरता लौटेगी।

जेटली ने एक कार्यक्रम के दौरान अलग से संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार तथा रिजर्व बैंक स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं। उन्होंने वैश्विक गतिविधियों के प्रभाव से निपटने के लिए अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की जरूरत को रेखांकित किया।

अरुण जेटली ने यह भी कहा कि सरकार तथा रिजर्व बैंक समेत सभी संबद्ध प्राधिकरण स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और क्या करना, उस जिम्मेदारी को लेकर पूरी तरह सचेत हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वित्त मंत्री ने कहा कि जहां तक भारत का सवाल है, इस समय हमारी प्रतिक्रिया बहुत साफ है। हमें अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि घरेलू संकेतक अत्यंत सकारात्मक है। एक बार ये अस्थायी प्रवृत्ति का प्रभाव खत्म हो जाता है, बाजार खासकर भारत में स्थिति ठीक हो जाएगी।