यह ख़बर 16 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

टोयोटा ने लिवा, इटियास का सीमित संस्करण पेश किया

खास बातें

  • टोयोटा किलरेस्कर मोटर ने आज अपनी कॉम्पैक्ट कार इटियास लिवा तथा प्रवेश स्तर की सेडान इटियास का सीमित संस्करण पेश किया है। इन वाहनों की कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम 4.95 से 7.13 लाख रुपये है।
नई दिल्ली:

टोयोटा किलरेस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज अपनी कॉम्पैक्ट कार इटियास लिवा तथा प्रवेश स्तर की सेडान इटियास का सीमित संस्करण पेश किया है। इन वाहनों की कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम: 4.95 से 7.13 लाख रुपये है।

टीकेएम ने बयान में कहा कि यह सीमित संस्करण इटियास की एक लाख इकाइयों की बिक्री तथा इटियास लिवा की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर उतारा गया है। कंपनी ने कहा है कि इस सीमित संस्करण के वाहनों की 2,000 इकाइयों की बिक्री नवंबर तक की जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इटियास के सीमित संस्करण के पेट्रोल मॉडल का दाम 6.06 लाख रुपये तथा डीजल मॉडल का दाम 7.13 लाख रुपये है। इटियास लिवा के पेट्रोल संस्करण का दाम 4.95 लाख रुपये तथा डीजल संस्करण का दाम 6.05 लाख रुपये है।