ADVERTISEMENT

जानें, 'जेटली की पोटली' को लेकर क्या-क्या चल रहा है सोशल मीडिया में

वित्तमंत्री अरुण जेटली जब शनिवार को संसद में बजट पेश करेंगे तो उनकी पोटली से क्या-क्या निकलेगा, इसे लेकर सोशल मीडिया पर कयासों का दौर जारी है।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी10:10 AM IST, 28 Feb 2015NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

वित्तमंत्री अरुण जेटली जब शनिवार को संसद में बजट पेश करेंगे तो उनकी पोटली से क्या-क्या निकलेगा, इसे लेकर सोशल मीडिया पर कयासों का दौर जारी है। जहां कुछ लोग बजट से सरकार की उम्मीदों पर चर्चा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग दूसरी राजनीतिक पार्टियों पर तंज भी कस रहे हैं।  

@kimayapatil यूजर हैंडल ने लिखा है, 'अरुण जेटली आज देश के सबसे महत्वपूर्ण आदमी हैं, देश उनसे जानना चाहता है कि उनके झोले में क्या है?'

@svmhr1 को उम्मीद है कि यह बजट महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। उन्होंने लिखा है, 'अहम बजट की उम्मीद है, जो विकास और सकारात्मक आईटी रिफॉर्म्‍स को बढ़ावा देने वाला होगा।'

@hussaintweets ने लिखा है, 'मोदी सरकार का ये पहला पूर्ण बजट होगा, हमें उम्मीद है कि ये सुधारों वाला बजट हो, लोगों को लुभाने वाला नहीं।'

@DeepalTrevedi ने लिखा है कि इस बजट से मालूम होगा कि क्या 'भारतीय शेर', 'चीनी ड्रैगन' को चुनौती दे पाएगा।

@pbengani ने लिखा है कि 'मेक इन इंडिया' का ट्विटर हैंडल बजट को प्रमोट कर रहा है, इससे बजट के बारे में संकेत मिल रहा है?

@NJidani का कहना है, 'यह पहली बार है कि बजट के लिए हर कोई बेताब है, सबको बहुत उम्मीदें हैं, 'सबका साथ - सबका विकास' सामने दिख रहा है।'

@rameshagrawal95 लिखते हैं, 'हसुआ के विवाह में खुरपी के गीत सुन-सुनकर मेरे तो कान पक गए हैं, लाखवाले लाख की चिंता करे, यहां तो बस राख की चिंता है।'

@paru_tweet कहते हैं, 'बजट में आपियो के लिए कुछ नहीं है, खांसी की दवा पर टैक्स बढ़ने की उम्मीद।'

वहीं फेसबुक पर वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी ने लिखा है, 'कल संसद में प्रधानमंत्री का भाषण अच्छा था. पर उनके शब्दों पर भरोसा नहीं जाता। गुजरात की बिजली गुजरात वालों ने देखी होगी, पर दिल्ली के नौ महीने तो फैशन परेड में ही निकल गए। देखते हैं, आज पहला बजट कितनी उम्मीद और भरोसा जगा पाता है।'

आज ही वर्ल्ड कप में भारत और संयुक्त अरब अमीरात का मैच भी है. जो 12 बजे शुरू होगा, जबकि जेटली 11 बजे से अपना बजट भाषण शुरू करेंगे। इस पर @HRtrendz ने लिखा है, 'क्रिकेट और बजट, भारतीयों के च्वाइस के बारे में जानने में कोई मुश्किल नहीं होनी चाहिए।'

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT