खास बातें
- वित्त राज्यमंत्री नमो नारायण मीणा ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने सूचित किया है कि देश में 10 रुपये के नोटों को धीरे-धीरे 10 रुपये के सिक्कों से बदलने की योजना है।
नई दिल्ली: सरकार ने बताया है कि देश में 10 रुपये के नोटों को धीरे-धीरे 10 रुपये के सिक्कों से बदलने की योजना है। लोकसभा में ए गणेशमूर्ति के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्यमंत्री नमो नारायण मीणा ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने सूचित किया है कि देश में 10 रुपये के नोटों को धीरे-धीरे 10 रुपये के सिक्कों से बदलने की योजना है।
उन्होंने कहा कि यह सिक्कों की अपेक्षित मात्रा की आपूर्ति टकसालों की क्षमता पर निर्भर है। मंत्री ने कहा कि 10 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट का औसत जीवन लगभग 9 से 10 माह होता है और इसकी औसत लागत प्रति नोट 96 पैसा है। वहीं 10 रुपये के सिक्कों की ढलाई की लागत 6.10 रुपये आती है।