कम हुए मोबाइल यूजर्स, Airtel ने मई में गंवाए 46.1 लाख ग्राहक, Jio ने जोड़े 35.5 लाख सब्सक्राइबर्स

TRAI के आंकड़े के अनुसार मई में भारती एयरटेल 46.13 लाख मोबाइल सेवा ग्राहक गंवाते हुए दिखी, वहीं, रिलायंस जियो की संख्या में 35.54 लाख का इजाफा हुआ. कुल मिलाकर, देश के टेलीकॉम मार्केट में मई में 62.7 लाख मोबाइल यूजर्स की कमी हुई.

कम हुए मोबाइल यूजर्स, Airtel ने मई में गंवाए 46.1 लाख ग्राहक, Jio ने जोड़े 35.5 लाख सब्सक्राइबर्स

Airtel-Jio Customers Base : मई में एयरटेल ने गंवाए बड़ी संख्या में ग्राहक, जियो को फायदा.

नई दिल्ली:

दूरसंचार नियामक ट्राई के आंकड़े के अनुसार भारतीय दूरसंचार बाजार ने मई में एक दिलचस्प तस्वीर पेश की जिसमें भारती एयरटेल 46.13 लाख मोबाइल सेवा ग्राहक गंवाते हुए दिखी और प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो की संख्या में 35.54 लाख का इजाफा हुआ. कुल मिलाकर, भारतीय मोबाइल बाजार ने मई में 62.7 लाख उपयोगकर्ताओं की कमी हुई.

इस दौरान जियो ने 35.54 लाख मोबाइल उपयोगकर्ता जोड़े, जिसके साथ उसके ग्राहकों की संख्या बढ़कर 43.12 करोड़ हो गयी. मई में एयरटेल और वोडाफोन आइडिया दोनों को बड़ी संख्या में ग्राहकों का नुकसान हुआ.

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा मई महीने के लिए जारी आंकड़े के अनुसार, एयरटेल ने 46.13 लाख मोबाइल उपयोगकर्ता खोए और उसके ग्राहकों की संख्या घटकर 34.8 करोड़ हो गयी.

संकटग्रस्त वोडाफोन आइडिया के मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 42.8 लाख उपयोगकर्ताओं की कमी आयी और उसके ग्राहकों की संख्या घटकर 27.7 करोड़ हो गयी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत के कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 62.7 लाख की गिरावट हुई है और इसके साथ देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच मोबाइल फोन सेवा के ग्राहकों की संख्या घटकर 117.6 करोड़ हो गयी.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)