यह ख़बर 17 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

कमजोर नतीजों के बाद औंधे मुंह गिरे टीसीएस के शेयर

मुंबई:

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीसीएस की सितंबर तिमाही के वित्तीय परिणाम बाजार की आशाओं के अनुरूप नहीं रहने के कारण बंबई शेयर बाजार में इसके शेयर सुबह के कारोबार में ही आठ प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए।

बीएसई में देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी का शेयर 8.5 प्रतिशत लुढ़ककर 2,451 रुपये पर चल रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी यह 8.51 फीसदी की गिरावट के साथ 2,450 रुपये तक आ गया था।

एंजेल ब्रोकिंग की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुसंधान (आईटी) सरबजीत कौर नांगरा ने कहा, हालांकि कंपनी की डॉलर में आय उम्मीद से अच्छी निकली पर इसका परिचालन लाभ उम्मीद से कम रहा। गुरुवार को जारी परिणाम के अनुसार कंपनी को सितंबर में समाप्त तिमाही में 5,244 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो सालाना आधार पर 13.2 प्रतिशत अधिक है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com