यह ख़बर 15 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

दूसरी तिमाही में 20 हजार भर्तियां करेगी टीसीएस

खास बातें

  • देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में 20,000 नई नियुक्तियां करने की घोषणा की है।
New Delhi:

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में 20,000 नई नियुक्तियां करने की घोषणा की है। कंपनी के सीईओ एन चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी दूसरी तिमाही में 17,000 से 20,000 नई भर्तियां करेगी। कंपनी ने चालू वित्तवर्ष के दौरान कुल 60,000 नियुक्तियां करने की योजना बनाई है। 30 जून को समाप्त तिमाही में कंपनी ने कुल 11,988 नए कर्मचारी जोड़े, जबकि 8,412 कर्मचारी कंपनी छोड़कर गए। इस तरह कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 3,576 का इजाफा हुआ। कंपनी के कर्मचारियों की कुल संख्या 2,02,190 हो गई है। पहली तिमाही में कंपनी छोड़कर जाने वाले कर्मचारियों की दर 14.8 प्रतिशत रही, जो 2010-11 की चौथी तिमाही में 14.4 फीसदी थी। टीसीएस के उपाध्यक्ष और प्रमुख (वैश्विक मानव संसाधन) अजय मुखर्जी ने कहा कि यदि आप कंपनी छोड़कर जाने वाले कर्मचारियों की दर को देखें, तो यह काफी ऊंची लगती है, पर यह उद्योग के आगे बढ़ने का भी संकेत है। यह दर 13 से 14 प्रतिशत बनी रहेगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com