टीसीएस कर्मचारियों को देगी 2,628 करोड़ रुपये का बोनस


नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने गुरुवार को कहा कि वह कर्मचारियों को 2,628 करोड़ रुपये का एकबारगी बोनस देगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि टीसीएस अगस्त 2004 में हुई कंपनी की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश की 10वीं वषर्गांठ पर कर्मचारियों को विशेष प्रोत्साहन या एक बारगी बोनस प्रदान करेगी। टीसीएस ने कहा कि कंपनी के लिए इस विशेष प्रोत्साहन की लागत 2,628 करोड़ रुपये होगी।

वैश्विक स्तर पर जिन कर्मचारियों ने कंपनी में कम से कम एक साल काम किया है वे इस विशेष बोनस का भुगतान पाने योग्य होंगे। कंपनी के पास अक्‍टूबर से दिसंबर 2014 तिमाही में 3.18 लाख कर्मचारी थे। बयान में कहा गया कि हर कर्मचारी को टीसीएस में उसके सेवा काल के हर साल के एक सप्ताह के वेतन के बराबर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टीसीएस अगस्त 2004 में सार्वजनिक निर्गम लाई थी और शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुई उसके बाद से कंपनी भारतीय शेयर बाजार में सबसे अधिक पूंजीकरण वाली कंपनी बन गई।