यह ख़बर 29 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

ताज पैलेस होटल की लीज 25 साल के लिए बढ़ी

खास बातें

  • टाटा घराने की इंडियन होटल्स कंपनी ने आज कहा कि ताज पैलेस होटल की लीज 25 साल के लिए बढ़ा दी गई है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा होटल की लीज का नवीकरण इस साल एक अप्रैल से किया गया है।
नई दिल्ली:

टाटा घराने की इंडियन होटल्स कंपनी ने आज कहा कि ताज पैलेस होटल की लीज 25 साल के लिए बढ़ा दी गई है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा होटल की लीज का नवीकरण इस साल 1 अप्रैल से किया गया है।

कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार, डीडीए ने नई दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग स्थित ताज पैलेस होटल की लीज 25 साल के लिए बढ़ा दी है और यह अवधि 1 अप्रैल 2013 से होगी।

बयान में कहा गया है कि नई लीज के हिसाब से द ताज का परिचालन अब 31 मार्च 2038 तक जारी रहेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंडियन होटल्स तथा इसकी अनुषंगी कंपनियों को समूह रूप में ताज होटल्स रेसोर्ट एंड पैलेसेस के नाम से जाना जाता है।