यह ख़बर 30 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक से खरीददारों का पैसा लौटाने को कहा

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक को नोएडा के एमेराल्ड कोर्ट के 53 खरीददारों को 30 अगस्त तक पैसा लौटाने का आदेश दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि खरीदारों को उनका पैसा मिलना चाहिए, क्योंकि यह मेहनत से कमाया हुआ पैसा है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि जो खरीदार फ्लैट चाहते हैं, उन्हें दूसरी जगह फ्लैट दिए जाने चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि अप्रैल में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एमेराल्ड कोर्ट के दो 40 मंज़िला इमारतों को तोड़ने का आदेश दिया था। इस फैसले के खिलाफ बिल्डर कोर्ट गए हैं।