खास बातें
- आईएनएसईएडी ने भारती इंटरप्राइजेज के प्रवर्तक अध्यक्ष सुनिल मित्तल और मैकिंसी एंड कंपनी ग्लोबल के प्रबंध निदेशक डोमिनिक बार्टन को कारोबार जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए बिजनेस लीडर फोर द वर्ल्ड अवार्ड के लिए चुना है।
नई दिल्ली: अग्रणी अंतरराष्ट्रीय बिजनेस स्कूल- आईएनएसईएडी ने भारती इंटरप्राइजेज के प्रवर्तक अध्यक्ष सुनिल मित्तल और मैकिंसी एंड कंपनी ग्लोबल के प्रबंध निदेशक डोमिनिक बार्टन को कारोबार जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए बिजनेस लीडर फोर द वर्ल्ड अवार्ड के लिए चुना है। यह जानकारी आईएनएसईएडी के एक बयान में दी गयी है। यह पुरस्कार ऐसी मजबूत वैश्विक कंपनियां या कारोबार खड़ा करने वालों के लिए दिया जाता है सांस्कृति सीमाओं को पार कर विविधता को अपनाते हुए आर्थिक-सामाजिक विकास में योगदान करती हैं।