शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े

उम्मीद की जा रही जीएसटी परिषद की बैठक में निर्यातकों और एसएमई को कुछ राहत प्रदान की जा सकती है.

शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े

शेयर बाजारों में तेजी का रुख

खास बातें

  • जीएसटी में सुधार की उम्मीद से बाजार चढ़े
  • सेंसेक्स 130 अंक की बढ़त के साथ खुला
  • निफ्टी भी 9,900 अंक पर पहुंच गया.
मुंबई:

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 130 अंक की बढ़त के साथ खुला. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9,900 अंक पर पहुंच गया. उम्मीद की जा रही जीएसटी परिषद की बैठक में निर्यातकों और एसएमई को कुछ राहत प्रदान की जा सकती है.

गिरावट पर बंद हुए शेयर बाजार, बीएसई मिडकैप में रही तेजी

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 130.10 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,722.13 अंक पर खुला. कल के कारोबार में सेंसेक्स 79.68 अंक टूटा था. शुरुआती कारोबार में निफ्टी भी 40.80 अंक या 0.41 प्रतिशत के लाभ से 9,929.50 अंक पर पहुंच गया.

शेयर बाजार : सेंसेक्स सकारात्मक रुख पर देखा जा रहा, लिवाली के चलते तेजी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com