सेंसेक्स 184 और निफ्टी 50 अंक चढ़कर बंद

सेंसेक्स 184 और निफ्टी 50 अंक चढ़कर बंद

प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई:

शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 184 अंक चढ़कर 28,208 पर और निफ्टी 50 अंक चढ़कर 8,666 पर बंद हुआ। कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा मंत्रिमंडल द्वारा जीएसटी संविधान संशोधन विधेयक में बदलाव को मंजूरी दिए जाने और जुलाई वायदा खंड की समाप्ति से भी बाजार को बल मिला।

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल द्वारा संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी मॉनसून सत्र में लंबे समय से अटके जीएसटी विधेयक के पारित होने की उम्मीद बढ़ी है। सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 119.99 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 28,144.32 पर पहुंच गया।

सूचकांक पिछले सत्र में 47.81 अंक चढ़कर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी भी 32.85 अंक या 0.38 प्रतिशत चढ़कर 8,648.65 पर चल रहा था।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com