यह ख़बर 09 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सेंसेक्स 390 अंकों की तेजी के साथ बंद

मुंबई:

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 390.49 अंकों की तेजी के साथ  26,637.28 पर और निफ्टी 117.85 अंकों की तेजी के साथ 7,960.55 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 147.58 अंकों की तेजी के साथ 26,394.37 पर खुला और 390.49 अंकों यानी 1.49 फीसदी तेजी के साथ 26,637.28 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,688.70 के ऊपरी और 26,394.21 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 43.80 अंकों की तेजी के साथ 7,886.50 पर खुला और 117.85 अंकों यानी 1.50 फीसदी तेजी के साथ 7,960.55 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 7,972.35 के ऊपरी और 7,886.50 के निचले स्तर को छुआ।
   
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 172.55 अंकों की तेजी के साथ 9,576.38 पर और स्मॉलकैप 167.55 अंकों की तेजी के साथ 10,731.69 पर बंद हुआ।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। पूंजीगत वस्तुएं (3.01 फीसदी), रियल्टी (2.61 फीसदी), बैंकिंग (2.51 फीसदी), बिजली (2.25 फीसदी)और  धातु (1.91 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।