Stock Market Opening: आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले हैं.
नई दिल्ली: Stock Market Opening: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वार मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy) के फैसलों के ऐलान से पहले शेयर बाजार में 8 फरवरी यानी गुरुवार को सकारात्मक नोट पर कारोबार की शुरुआत हुई है. आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले हैं. आज 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex Opening Bell) 46.95 अंक यानी (0.078%) की बढ़त के साथ 60,332.99 के लेवल पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 28.80 अंक यानी (0.16%) की तेजी के साथ 17,750.30 पर खुला.
सेक्टोरल आधार पर बात करें तो आज आईटी, बैंकिंग, फाइनेंंस, और मेटल्स सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है, जबकि ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है.
कल के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 220.86 अंक (0.37%) टूटकर 60,286.04 पर और निफ्टी (Nifty) 43.10 अंक यानी (0.24%) गिरकर 17,721.50 पर कारोबार का अंत किया था.
वहीं, अडानी ग्रुप (Adani Group) शेयरों में आज भी बढ़त का सिलसिला जारी है. आज शेयर बाजार के निवेशक अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Stocks) की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. जिसकी वजह से कल के बाद आज भी अडानी ग्रुप की कंपनियों के ज्यादातर शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd) के साथ-साथ अडानी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar Ltd),अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (Adani Transmission Ltd), अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (Adani Ports and Special Economic Zone Limited), अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power Limited), अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements), एनडीटीवी (NDTV) ,एसीसी (ACC) के शेयरों में शानदार तेजी (Adani Group Stocks Surges) देखी जा रही है.
बता दें कि कल अडानी ग्रुप की तीन कंपनियां अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड (Adani Ports & SEZ) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा की. इस दौरान शानदार तिमाही नतीजों के देखते हुए अडानी ग्रुप के शेयरो के प्रति निवेशकों के रुख में बदलाव आया. वहीं, आज अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power Limited) और अडानी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar Ltd) के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगें. जिसकी वजह से आज भी अडानी के शेयरों में तेज हलचल देखने को मिल सकती है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)