Stock Market Holidays: गुड फ्राइडे के मौके पर शेयर बाजार बंद, आज NSE-BSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग

Stock Market Holidays April 2023 List: आपको बता दें कि शेयर बाजार के साथ ही कमोडिटी मार्केट, करेंसी मार्केट समेत अन्य मार्केट भी आज बंद हैं. 

Stock Market Holidays: गुड फ्राइडे के मौके पर शेयर बाजार बंद, आज NSE-BSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग

Stock Market Holidays 2023: अब शेयर बाजार में अगले हफ्ते सोमवार से ट्रेडिंग शुरू होगी.

नई दिल्ली:

Stock Market Holidays 2023: अगर आप शेयर बाजार के निवेशक या ट्रेडर हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. आज यानी 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर शेयर बाजार (Stock Market Holiday Today) बंद रहेगा. हफ्ते के आखिरी कारोबारी शेयर बाजार के निवेशक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई (NSE) पर ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे. वहीं, शनिवार और रविवार को वीकेंड की वजह से शेयर बाजार में कारोबार नहीं होता है. 

BSE हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, आज शेयर मार्केट गुड फ्राडइे (Good Friday) के चलते बंद रहेंगे. आपको बता दें कि शेयर बाजार के साथ ही कमोडिटी मार्केट, करेंसी मार्केट समेत अन्य मार्केट भी आज बंद हैं.  इससे पहले मंगलवार, 4 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ था. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अब बाजार में ट्रेडिंग अगले हफ्ते सोमवार से शुरू होगी.

पिछले कारोबारी दिन भारतीय रिजर्व बैंक की चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक (MPC) के नतीजों की घोषणा के बाद सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) हरे निशान पर बंद हुआ. कल के कारोबार में सेंसेक्स 143 अंक की तेजी के साथ 59832 पर और निफ्टी 42 अंक की तेजी के साथ 17599 पर बंद हुआ.

वहीं, रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट (Repo Rate) को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने के फैसले के बाद अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपये के मूल्य में उतार-चढ़ाव देखा गया. जिसके बाद गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 82.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.


 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com