सेंसेक्स 205 अंक और निफ्टी 55 अंक गिरकर बंद

सेंसेक्स 205 अंक और निफ्टी 55 अंक गिरकर बंद

प्रतीकात्मक फोटो...

मुंबई:

शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 205 अंक गिरकर 27,710 पर और निफ्टी 55 अंक गिरकर 8,510 पर बंद हुआ। 

इससे पूर्व एशिया के अन्य बाजारों में सकारात्मक रुझान के बीच प्रतिभागियों और कोषों की ओर से लिवाली बरकरार रखने के बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के कारोबार के दौरान 73 अंकों की तेजी दर्ज हुई थी। सेंसेक्स में पिछले दो सत्रों में 169.23 अंक की बढ़त दर्ज हुई थी जो आज 72.87 अंक या 0.26 प्रतिशत चढ़कर 27,988.76 पर पहुंच गया था।

एनएसई निफ्टी 19.40 अंक या 0.22 प्रतिशत चढ़कर 8,585.25 पर चल रहा था। कारोबारियों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में तेजी के रझान के बीच विदेशी कोषों के प्रवाह और खुदरा निवेशकों की ओर से लिवाली बढ़ाने से बाजार का रुख सकारात्मक रहा।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com