सेंसेक्स 156 अंक और निफ्टी 27 अंक गिरकर बंद

सेंसेक्स 156 अंक और निफ्टी 27 अंक गिरकर बंद

प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई:

देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 156.76 अंकों की गिरावट के साथ 28,051.86 पर और निफ्टी 27.80 अंकों की गिरावट के साथ 8,638.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 24.25 अंकों की तेजी के साथ 28232.87 पर खुला और 156.76 अंकों या 0.56 फीसदी गिरावट के साथ 28,051.86 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,233.47 के ऊपरी और 28,037.87 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। अडाणी पोर्ट्स (2.95 फीसदी), ल्यूपिन (2.15 फीसदी), बजाज ऑटो (1.56 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (1.47 फीसदी) और सिप्ला (1.47 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे आईसीआईसीआई बैंक (3.40 फीसदी), भारती एयरटेल (2.70 फीसदी), एचडीएफसी (1.92 फीसदी), विप्रो (1.45 फीसदी) और लार्सन एंड टूब्रो (1.20 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 2 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,668.30 पर खुला और 27.80 अंकों या 0.32 फीसदी गिरावट के साथ 8,638.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,670.35 के ऊपरी और 8,631.15 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी देखी गई। मिडकैप 87.78 अंकों की तेजी के साथ 12,661.06 पर और स्मॉलकैप 28.27 अंकों की तेजी के साथ 12,309.95 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 6 सेक्टरों में तेजी रही। वाहन (0.79 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.79 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.72 फीसदी), तेल और गैस (0.51 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.36 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे दूरसंचार (1.64 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.92 फीसदी), धातु (0.63 फीसदी), बैंकिंग सेवाएं (0.63 फीसदी) और वित्त (0.53 फीसदी)।

सेंसेक्स में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,200 शेयरों में तेजी और 1,480 में गिरावट रही, जबकि 214 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com