
Stock Market Closing: निफ्टी बैंक 46.70 अंक यानी (0.11%) की तेजी के साथ 41,537.65 पर बंद हुए हैं.
Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार 8 फरवरी यानी बुधवार को हरे निशान पर बंद हुआ. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy) के फैसलों के ऐलान से बाजार में सकारात्मक रुख देखा गया. आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए. आज 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 377.75 अंक यानी (0.63%) की तेजी के साथ 60,663.79 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 150.20 अंक यानी (0.85%) की उछाल के साथ 17,871.70 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 46.70 अंक यानी (0.11%) की तेजी के साथ 41,537.65 पर बंद हुए हैं.
यह भी पढ़ें
बीते सप्ताह टॉप 10 में 5 कंपनियों का मार्केट कैप 86,447 करोड़ रुपये घटा, इन कंपनियों को हुआ सबसे अधिक नुकसान
Adani Group Stocks: इस शेयर ने निवेशकों को कर दिया मालामाल, 1 महीने के भीतर दिया दोगुना रिटर्न
Stock Market: एशियाई बाजारों में कमजोर रुझानों के बीच सेंसेक्स 123.03 अंक टूटा, निफ्टी 17,020 के नीचे
आज सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी, फार्मा और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई है. जबकि कैपिटल गुड्स इंडेक्स में बिकवाली देखी गई. अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स HDFC लाइफ, इंफोसिस, विप्रो आज के टॉप गेनर शेयर्स में शामिल रहे. वहीं, एक्सिस बैंक, एचयूएल, ब्रिटानिया, HDFC बैंक आज के टॉप लूजर शेयर्स की लिस्ट में शामिल थे.
आज अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd) 417.05 अंक यानी (23.13%) की जबरदस्त तेजी के साथ 2,220.00 पर बंद हुआ. जबकि अदाणी ग्रुप की कई अन्य कंपनियों के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए हैं. इन कंपनियों के शेयरों में अदाणी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar Ltd) 4.99%, अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (Adani Transmission Ltd) 5.00%, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (Adani Ports and Special Economic Zone Limited) 9.01%, अदाणी पावर लिमिटेड (Adani Power Limited) 4.99%, एनडीटीवी (NDTV) 4.98% शामिल हैं.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)