Stock Market Closing Bell Today: सोमवार को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स ने हरे निशान पर कारोबार का अंत किया.
नई दिल्ली: Stock Market Closing: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र के दौरान भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. जिसकी वजह से आज यानी 23 दिसंबर को शेयर बाजार बढ़त के साथ सकारात्मक नोट पर बंद हुआ है. सोमवार को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स ने हरे निशान पर कारोबार का अंत किया. आज 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 319.90 अंकों यानी 0.53% की तेजी के साथ 60,941.67 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 90.80 अंक यानी 0.50% की बढ़त के साथ 18,118.45 पर बंद हुआ.
आज एचयूएल, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, आयशर मोटर्स और यूपीएल सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील नुकसान झेलने वालों में शामिल थे. इस दौरान बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट आई है. अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, बैंक, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, ऑयल, गैस और आईटी इंडेक्स में 0.5-1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई है. जबकि रियल्टी, मेटल और पावर इंडेक्स 0.3-0.7 प्रतिशत नुकसान में रहा है.
सोमवार को सेंसेक्स (Sensex) 254.24 अंकों यानी 0.42% की तेजी के साथ 60,876.01 और निफ्टी (Nifty) 90.80 अंक यानी 0.50% की बढ़त के साथ 18,118.45 पर खुला था. इसके बाद बाजार में बढ़त का सिलसिला बरकरार रहा और यह हरे निशान पर बंद हुआ.
भारतीय रुपया 81.12 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 27 पैसे की गिरावट के साथ 81.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. आपको बता दें कि आज यानी सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया दो महीने में पहली बार 80 के स्तर को पार किया.
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शुक्रवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे. इस दौरान उन्होंने 2,002.25 करोड़ रुपये के भारतीय शेयरों की बिक्री की है.