Stock Market Closing Bell: आज बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए.
नई दिल्ली: Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार आज यानी 2 फरवरी को सपाट नोट पर बंद हुआ. गुरुवार को 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) हरे निशान पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी पर गिरावट के साथ कारोबार खत्म हुआ. आज 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 224.16 अंक यानी 0.38% की बढ़त के साथ 59,932.24 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 5.90 अंक यानी 0.03% की मामूली गिरावट के साथ 17,610.40 पर बंद हुआ.
आज के उतार-चढ़ाव वाले सत्र में आईटीसी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, एचयूएल और इंफोसिस सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल थे. जबकि यूपीएल, एचडीएफसी लाइफ और डिविस लैब्स को आज सबसे अधिक नुकसान हुआ.
सेक्टोरल आधार पर बात करें तो आज एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स में 1-2 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इसके अलावा पावर, ऑयल एंड गैस, मेटल इंडेक्स में 1-4 प्रतिशत की गिरावट आई है. वहीं, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए.