मुंबई: शेयर बाजार के सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने तेजी का रुख देखा औ तेजी के साथ ही बंद हुए। सेंसेक्स जहां 267.35 अंकों की उछाल के साथ 23,649.22 पर बंद हुआ वहीं, निफ्टी 83.30 अंकों की तेजी के साथ 7,191.75 पर बंद हुआ।
इससे पहले सेंसेक्स 308 अंकों की अधिक की तेजी के साथ 23,690.68 पर पहुंच गया था और एनएसई निफ्टी ने शुरुआती कारोबार के दौरान 7,200 का स्तर फिर प्राप्त कर लिया था।
सेंसेक्स ने पिछले उतार-चढ़ाव वाले सत्र में 189.80 अंकों की बढ़त दर्ज की थी, जो आज के कारोबार में 308.81 अंक या 1.32 प्रतिशत चढ़कर 23,690.68 पर पहुंच गया।
एनएसई निफ्टी भी फिर से 7,200 का स्तर प्राप्त कर लिया और 97.15 अंक या 1.36 प्रतिशत चढ़कर 7,205.60 पर पहुंच गया।
कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल में मजबूती से अमेरिकी और यूरोपीय बाजार में पिछले रात आई तेजी के बीच अन्य एशियाई बाजारों का रुझान सकारात्मक हुआ, जिससे घरेलू बाजार में लिवाली बढ़ी और बाजार का रुख प्रभावित हुआ।