यह ख़बर 28 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

विशेष कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 53 अंक चढ़ा

खास बातें

  • बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स शनिवार को 90 मिनट के विशेष कारोबारी सत्र में 53 अंक चढ़ा। इस दौरान निवेशकों ने बैंकिंग और रीयल्टी शेयरों में ज्यादा खरीदारी की।
मुंबई:

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स शनिवार को 90 मिनट के विशेष कारोबारी सत्र में 53 अंक चढ़ा। इस दौरान निवेशकों ने बैंकिंग और रीयल्टी शेयरों में ज्यादा खरीदारी की। 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक आंशिक रूप से चढ़कर 17,212.36 और 17,125.88 के बीच कारोबार करता रहा। बाद में यह 53.09 अंक या 0.31 फीसदी चढ़कर 17,187.34 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों वाले सूचकांक में भी 18.40 अंक या 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 5,209 पर बंद हुआ। प्रणाली उन्नयन के कारण एनएसई और बीएसई दोनों में सुबह 11 बजकर 15 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) खंड में विशेष कारोबार हुआ। सभी खंडों के सूचकांकों में बढ़ोतरी हुई और इनमें करीब 1.32 फीसदी की बढ़त हुई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सबसे अधिक बढ़त बजाज ऑटो, हीरो मोटोकार्प, मारुति सुजुकी, भेल, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इन्फोसिस और एनटीपीसी के शेयरों में हुई।