खास बातें
- एसएंडपी द्वारा नौ यूरोपीय देशों की साख घटाए जाने के बाद अन्य एशियाई बाजारों में नरमी के रुख के बीच फंडों की बिकवाली से सेंसेक्स 65 अंक नीचे खुला।
मुंबई: रेटिंग एजेन्सी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) द्वारा नौ यूरोपीय देशों की साख घटाए जाने के बाद अन्य एशियाई बाजारों में नरमी के रुख के बीच फंडों की बिकवाली से बंबई शेयर बाजार (बीएसई) सेंसेक्स 65 अंक नीचे खुला।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 64.50 अंक की गिरावट के साथ 16,090.12 अंक पर खुला। पिछले सत्र में यह 117.11 अंक मजबूत हुआ था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19.45 अंक कमजोर होकर 4,846.55 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों द्वारा धातु, कैपिटल गुड्स, आटो और बैंकिंग शेयरों में मुनाफा वसूली किए जाने से सेंसेक्स में यह गिरावट आई।