यह ख़बर 11 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

निवेशकों की बिकवाली से सेंसेक्स कमजोर

खास बातें

  • एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच संस्थागत तथा खुदरा निवेशकों की बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 74 अंक की गिरावट के साथ खुला।
मुंबई:

एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच संस्थागत तथा खुदरा निवेशकों की बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 74 अंक की गिरावट के साथ खुला। औद्योगिक वृद्धि का आंकड़ा जारी होने के बीच निवेशकों ने बिकवाली की।

तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 73.99 अंक या 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,346.06 अंक पर खुला। इससे पिछले तीन कारोबारी सत्रों में इसमें करीब 493 अंक की गिरावट दर्ज की जा चुकी थी।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25.55 अंक या 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,940.15 अंक पर खुला।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कारोबारियों के अनुसार मार्च में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर कम रहने की आशंका के कारण संस्थागत और खुदरा निवेशकों ने बिकवाली की जिसका बाजार पर असर पड़ा।