यह ख़बर 31 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

चुनिंदा लिवाली से सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी

खास बातें

  • बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को चुनिंदा लिवाली से 104 अंक की बढ़त के साथ खुला। एशियाई बाजारों में तेजी से बाजार को मजबूती मिली।
Mumbai:

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को कोषों और खुदरा निवेशकों की चुनिंदा लिवाली से 104 अंक की बढ़त के साथ खुला। अन्य एशियाई बाजारों में तेजी से बाजार को मजबूती मिली। सकल घरेलू उत्पाद के तिमाही आंकड़े आने के मद्देनजर गतिविधियां सीमित रहीं। सोमवार के सत्र में सेंसेक्स में 34.04 अंक की गिरावट आई थी। शुरुआती कारोबार में यह 104.58 अंक या 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,336.65 अंक पर खुला। रीयल्टी, स्वास्थ्य, बैंकिंग, पूंजीगत सामान और आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34.55 अंक या 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,507.65 अंक पर ऊंचा खुला।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com